H

CG NEWS : "कांग्रेस पर कार्टून अटैक" आखिर बीजेपी ने कांग्रेस को क्यों कहा जिहादी ?

By: Shivani Hasti | Created At: 16 May 2024 12:05 PM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा अभी बाकी है लेकिन इन घोषणाओं के पहले ही छत्तीसगढ़ में कई अलग अलग मुद्दों पर लगातार सियासत गरमा रही है...हाल ही में एक और नया मुद्दा देखने को मिला है जिसमे कांग्रेस पर भाजपा ने कार्टून अटैक कर आरोप लगाया है की कांग्रेस का हाथ जिहादियो के साथ है..बस फिर क्या इस आरोप से एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा केबीच तकरार शुरू हो गया है जो लगातार बयानों के जारी देखने को मिल रही है दरअसल छत्तीसगढ़ भाजपा की तरफ से एक कार्टून वीडियो जारी किया गया है जो सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग थीम बदोबदी पर आधारित है जिसके जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर कार्टून अटैक किया है इस वीडियो में राहुल गांधी को एक महिला का पर्स लेकर मुस्लिम व्यक्ति लो देता दिखया जा रहा है...और महिला का पर्स देकर मुस्लिम व्यक्ति के साथ उन्हें उड़ता दिखया गया है..साथ ही भाजपा ने यहाँ भी लिखा है की कांग्रेस का हाथ जिहादियो के साथ... भाजपा द्वारा कांग्रेस के लिए जारी किये गए कार्टून वीडियो पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा भाजपा की यह हरकते स्तरहीन है..कांग्रेस इसका विरोध करती है भाजपा डरी हुई है.. पीएम कांग्रेस को कहते है धर्म के नाम पर वोट मांग रहे है...मंदिर और मस्जिद के नाम पर वोट मांग रहे है..पीएम दिन में कुछ और रात में कुछ और कह रहे है..दीपक बैज का कहना है की पीएम को समझ नहीं आ रहा है की देश की जनता के आगे खुद को कैसे प्रेजेंट करे... 10 साल सरकार चलाने के बाद भी उनके पास कोई उपलब्धि नहीं है... झूठे जुमलेबाजी कर देश के सामने इस तरह की बयानबाजी कर रहे है..

जिहादियो के साथ है कांग्रेस : भाजपा

वही दूसरी और इस विषय पर कांग्रेस का बयान आते ही भाजपा की तरफ से सांसद सुनील सोनी ने भी भाजपा की तरफ पक्ष रखते हुए कहा की कांग्रेस जैसा बयान देती है इससे यह साफ होता है की जिहादियो के साथ है कांग्रेस ने देश में एमरजेंसी को थोपा..कांग्रेस संविधान का विरोध करती है पर इसलिए यह प्रमाण है की कांग्रेस की दिशा और दशा कही नहीं दिख रही है...कुल मिलाकर चुनाव से पहले अब मुद्दा यह बन गया है की जिहादियों के साथ किसका हाथ है हालांकि दोनों ही पार्टियां इस मामले पर एक दुसरे पर आरोप लगाती नजर आ रही है लेकिन धर्म के नाम पर पार्टियों द्वारा की जा रही यह राजनीति आखिरकार कितनी दूर तलक जाती है यह फिल्हाल सवाल है????