H

अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 415 लीटर शराब और वाहन जब्त

By: Richa Gupta | Created At: 03 April 2024 06:55 AM


मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस की लोकसभा चुनाव अंतर्गत अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कार्रवाई की जा रही है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस की लोकसभा चुनाव अंतर्गत अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कार्रवाई की जा रही है। राजधानी के जोन 4 में आने वाले अलग-अलग थानों ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 415 लीटर अवैध शराब और वाहन भी जब्त किए है।

पहली कार्रवाई

पहली कार्रवाई एसीपी चूनाभट्टी अंजली रघुवंशी के निर्देशन में चूनाभट्टी पुलिस द्वारा की गई। चूनाभट्टी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 64.5 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी, शराब परिवहन में उपयोग की गई दो कार भी की जप्त।

दूसरी कार्रवाई

थाना निशातपुरा पुलिस ने चार प्लास्टिक की बोरियो में कुल 841 क्वार्टर 151 लीटर 380 मिली अवैध शराब जप्त करी।

तीसरी कार्रवाई

छोला मंदिर पुलिस ने पकड़ी 99 लीटर देशी अवैध शराब।

चौथी कार्रवाई

बैरागढ़ पुलिस ने 63 लीटर देशी अवैध शराब पकड़ी।

शराबों की कुल कीमत 977000 रूपये

चारो थानों में जप्त की गई वाहन और शराबों की कुल कीमत 977000 रूपये है। उक्त कार्रवाई करने पुलिस कर्मियों को पुलिस उपायुक्त जोन 4 सुंदर सिंह कनेश द्वारा पृथक से पुरुस्कृत किया जायेगा।