पीएम मोदी का इंदौर में रोड शो आज, यहां देखें पूरा रूट
By: Richa Gupta | Created At: 14 November 2023 09:12 AM
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिग्गजों द्वारा प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। इसी बीच आज इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होने वाला है।

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिग्गजों द्वारा प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है। इसी बीच आज इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होने वाला है। कल शाम को 6:00 बजे यह रोड शो इंदौर में बड़ा गणपति क्षेत्र से शुरू होगा जो राजवाड़ा तक जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए इंदौर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जहां कुछ सिटी बसों को निरस्त किया गया है। वहीं सामान्य ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। रोड शो को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए सोमवार देर रात रोड शो की रिहर्सल की गई।
जबलपुर में अमित शाह की चुनावी सभा होगी
बता दें कि बड़ा गणपति से लेकर राजवाड़ा तक रिहर्सल हुई। बैरिकेटिंग के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चलने वाली गाड़ियां चलाई गई। इस दौरान बॉडीगार्ड सहित अन्य घाट और पुलिसकर्मी भी अपनी रिहर्सल करते नजर आए। बता दें कि चुनाव में अब दो ही दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी दिग्गज नेता कमर तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं, आज जबलपुर में अमित शाह की चुनावी सभा होगी।
यातायात व्यवस्था को 4 सेक्टर में बांटा गया
बता दें कि एयरपोर्ट से राजवाड़ा रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को 4 सेक्टर में बांटा गया है। एयरपोर्ट से बड़ा गणपति, बड़ा गणपति से राजवाड़ा, राजवाड़ा से मृगनयनी और मृगनयनी से एमवाय अस्पताल तक चार हिस्सों में बांटा गया है। शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रोड मार्ग प्रतिबंध रहेंगे।
रूट एडवाइजरी
पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है उसके अनुसार, एयरपोर्ट से राजवाड़ा VVIP रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. जो वाहन खंडवा रोड, भंवरकुआं से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते है वह चन्दननगर, नावदापन्थ, दिलीप नगर कट होते हुए जा सकते है. उज्जैन रोड एवं विजयनगर की और से एयरपोर्ट आने जाने के लिए सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें. टाटा स्टील से बड़ा बागड़दा, सुपर कोरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आना जाना किया जा सकता है. वही उज्जैन से आने वाली समस्त बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिंग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एमआर4 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टैंड आ सकेगी. उज्जैन जाने वाली समस्त बसें जीएसआईटीएस से वल्लभनगर, एमआर 4 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे क्रॉसिंग बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से उज्जैन जा सकेगी.