H

हरदा हादसे पर बोले Kamalnath, प्रदेश सरकार से की यह अपील

By: TISHA GUPTA | Created At: 09 February 2024 11:11 AM


मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में गूंज उठे हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार से कहा कि 'पटाखा फैक्ट्री और बारूद भंडारण की जांच नियमित होनी चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागी सरकार की कार्रवाई में इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में पटाखों के अवैध कारोबार मिले हैं।'

bannerAds Img
मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में गूंज उठे हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के मामले को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार से कहा कि 'पटाखा फैक्ट्री और बारूद भंडारण की जांच नियमित होनी चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागी सरकार की कार्रवाई में इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में पटाखों के अवैध कारोबार मिले हैं।'

मध्यप्रदेश की बड़ी आबादी खतरे में: Kamalnath

पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि 'जांच में पाया गया है कि शहरों में अमानक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम की वजह से मध्य प्रदेश की बड़ी आबादी खतरे में है। घनी बस्तियों में कारोबारियों ने पटाखों के कई अवैध गोदाम बना रखे हैं। कुछ जगहों पर घरों में गुपचुप तरीके से पटाखा निर्माण का काम भी चल रहा है। इसके लिए घरों में बारूद का अवैध भंडारण भी हो रहा है। पेटलावद और हरदा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इसीलिए हो रही है, क्योंकि अवैध पटाखों के गोदामों और दुकानों के संचालन पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। बड़ी संख्या में पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन भी सुरक्षा नियमों को दरकिनार करके हो रहा है।'

प्रदेश सरकार से किया आग्रह

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि केवल हादसों के बाद कार्रवाई की खानापूर्ति की बजाय सामान्य दिनों में भी पटाखा फैक्ट्री और बारूद भंडारण की नियमित जांच कराई जाए। साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करायें और सघन आबादी क्षेत्रों में इस तरह के व्यापार को सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित करने की दिशा में कार्य करें।

Read More: किसान को थप्पड़ मारने वाला तहसीलदार निलंबित