MP Election 2023: चुनाव प्रचार के लिए यशोधरा राजे सिंधिया का "इंकार"
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 November 2023 02:29 PM
यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने बयान में आगे कहा कि, मुझे चौथी दफा कोरोना हो गया था। इसलिए चुनाव न लड़ने का फैसला अगस्त महीने में संगठन को बता दिया था।

MP Election 2023: चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव का आयोजन 17 नवंबर को एक ही चरण में किया जाएगा। इस चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है।
एमपी चुनाव में प्रचार करने से राजे ने किया मना
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार करने से साफ-साफ मना कर दिया है। बीजेपी नेत्री यशोधरा राजे ने कहा कि, अगर चुनाव प्रचार करना होता, तो अपने लिए कर लेती। मैं ही खुद खड़ी होती। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, मैं अम्मा महाराज की नैतिक मूल्यों पर चलने की कोशिश कर रही हूं।
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी
भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने बयान में आगे कहा कि, मुझे चौथी दफा कोरोना हो गया था। इसलिए चुनाव न लड़ने का फैसला अगस्त महीने में संगठन को बता दिया था। मेरा शरीर, मेरा साथ नहीं दे रहा था, इसलिए कुर्सी किसी और को मिल जाएं इसलिए ये फैसला लिया है। खेल मंत्री राजे ने आगे कहा कि, मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल अच्छा है, पीएम मोदी आ रहें गृहमंत्री अमित शाह आ रहे है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया।