H

बीजेपी सरकार ने पेपर लीक करके लोगों की नौकरी छीनी - अखिलेश यादव

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 11:07 AM


अखिलेश यादव ने कहा - भारतीय जनता पार्टी तीन काले कानून पास करना चाहती थी। किसानों के विरोध के बाद तीन काले कानून वापस हुए।

bannerAds Img
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पार्टी पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, भीषण गर्मी भी में अपार भीड़ दिख रही है। उत्साह बता रहा है कि, इंडी गठबंधन प्रत्याशी जीतेंगे। बीजेपी के बाहर से आने वाले लोग थर्रा रहे हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि, पूर्वांचल की रफ्तार पश्चिम से भी तेज है, 400 पार वाले 400 हारने जा रहे हैं, 400 पार वालों का हिसाब किताब डगमगा गया है। भगवा पार्टी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि, बीजेपी वालों का आत्मविश्वास लड़खड़ा गया है। बीजेपी का पुराना डायलॉग कोई सुनना नहीं चाहता है।

बीजेपी ने नौजवानों को आधी अधूरी नौकरी दी

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, भारतीय जनता पार्टी तीन काले कानून पास करना चाहती थी। किसानों के विरोध के बाद तीन काले कानून वापस हुए। बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी का वादा किया था, 10 सालों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। अपने हमले तेज करते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, बीजेपी सरकार में परीक्षाओं के पेपर लीक हुए। बीजेपी ने पेपर लीक करके नौकरी छीनी। बीजेपी ने नौजवानों को आधी अधूरी नौकरी दी।

सरकार आने पर ऑटा के साथ डाटा भी देंगे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, हमारी सरकार आने पर अग्निवीर योजना खत्म करेंगे। बीजेपी सरकार में महंगाई बढ़ी है। बीजेपी सरकार में बोरी में चोरी हुई है। इन लोगों ने खाद की बोरी में 10 किलो की कटौती की। सपा प्रमुख ने कहा कि, सरकार आने पर राशन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे। सरकार आने पर ऑटा के साथ डाटा भी देंगे। अखिलेश ने आगे कहा है कि, बीजेपी सपा सरकार की योजनाओं को खत्म कर रही।