H

CG NEWS : डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ग्रहण किया राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार....

By: Shivani Hasti | Created At: 30 August 2023 05:45 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अखिल भारतीय शुगर मिल फेडरेशन के सदस्य कुमार सिंह देव, नई दिल्ली, और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ ही राज्य योजना आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह और सदस्य डॉ. के. सुब्रमणियम, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर टेकाम का स्वागत किया।। राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव ने आयोग की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी उल्लेखनीय है कि राज्य योजना आयोग की ओर से थिंक टैक के रूप में कार्य करते हुए राज्य विकास के लिए प्रभावी पॉलिसी, रणनीति और सुझाव सतत् रूप से दिए जा रहे हैं। योजना आयोग के वर्ष जनवरी 2020 में पुर्नगठन के बाद उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की है। मुख्यमंत्री की परिकल्पना अनुसार शासन की महत्वकांक्षी योजनाएँ- नरूवा गरूवा, घुरुवा, बाड़ी, गोधन न्याय योजना, इथेनॉल इकाई, रीपा की अवधारणा राज्य योजना आयोग की ओर से तैयार की गई।

व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।

सतत् विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए फ्रेमवर्क निर्धारण का कार्य राज्य योजना आयोग की ओर से किया जा रहा है। प्रदेश एसडीजी लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ’जनघोषणा पत्र’ के उद्देश्यों में भी एसडीजी लक्ष्य के अनुरूप ’अंत्योदय’ का संकल्प सम्मिलित है। एसडीजी के सिद्धांत के अनुरूप ही सरकार अपने योजनाओं को इस प्रकार क्रियान्वित कर रही है। इससे विकास के लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंच सके। राज्य योजना आयोग की ओर से तैयार की गई एसडीजी संबंधित विभिन्न रिपोर्ट यथा- छत्तीसगढ़ एसडीजी इंडिकेटर्स फ्रेमवर्क, छ.ग. डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क, छत्तीसगढ़ एसडीजी बेसलाईन और प्रोग्रेस रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ एसडीजी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे मुख्यमंत्री की ओर से विमोचित किया गया है।

Read More: CG NEWS : एक्सप्रेसवे के पास गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 43 किलो गांजा जप्त किया