H

दिल्ली में विपक्ष की बड़ी बैठक, केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 June 2024 09:15 AM


लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच, दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर 3 बजे से होगी।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है। इस बीच, दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर 3 बजे से होगी। ताजा खबर यह है कि बैठक में अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। पंजाब में मतदान के बाद भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं, ममता बनर्जी के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई, हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया। स्टालिन का पहले इस बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अब स्टालिन की जगह द्रमुक संसदीय दल के नेता टीआर बालू हिस्सा लेंगे।बैठक में INDIA ब्लॉक के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन और चार जून के परिणामों के बाद भविष्य के कदमों पर चर्चा करेंगे। विपक्षी गठबंधन ने दावा किया है कि उन्हें बहुमत मिलेगा और वे सरकार बनाएंगे। बैठक में शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।