सीएम योगी बोले- कांग्रेस ने देश में बस समस्याएं पैदा की हैं
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 November 2023 04:09 PM
सीएम योगी ने कहा कि, यहां सभी को सुरक्षा और समृद्धि मिलनी चाहिए और योजना का लाभ समाज के हर वर्ग को मिलना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2024 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत तिजारा विधानसभा के प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी के जनसभा में शामिल होंगे। अब तिजारा विधानसभा सीट हॉट सीटों में आ गई है। जहां बीजेपी ने मंहलत बालक नाथ को तिजारा विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनावी रण में उतारा गया है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा
आपको बता दें कि, आज अलवर के तिजारा में सीएम योगी आदित्यनाथ रहेगें। जनसभा में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि, राजस्थान की धरती वीरों की धरती है। राजस्थान की धरती को मैं नमन करता हूं। सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार में भव्य राम मंदिर बन रहा, हमारी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा।
कांग्रेस अयोध्या का समाधान नहीं चाहती थी
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, कांग्रेस अयोध्या का समाधान नहीं चाहती थी। कांग्रेस ने कभी इतिहास को नहीं समझा है। कांग्रेस ने देश में कई समस्याएं पैदा की है और अब मोदी जी समस्याओं का समाधान कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सरकार ने यूपी में 55 लाख गरीबों को आवास दिए है। यूपी में सबका साथ सबका विकास BJP का लक्ष्य है।
योजना का लाभ समाज के हर वर्ग को मिलना चाहिए
यूपी के सीएम योगी ने आगे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है, यूपी में करोड़ों लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा, लेकिन राजस्थान के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि, यहां सभी को सुरक्षा और समृद्धि मिलनी चाहिए और योजना का लाभ समाज के हर वर्ग को मिलना चाहिए।