H

MP के भविष्य को चौपट करने वालों को जवाब देने की तारीख 17 नवंबर निर्धारित की गई है - कमलनाथ

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 09 November 2023 03:26 PM


कमलनाथ ने कहा कि, किसान खाद और बीज के लिये कतार में खड़ा है, अपनी उपज बेचने और उचित दाम प्राप्त करने के लिये बिचौलियों का शिकार हो रहा है।

banner
एमपी के छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण में घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, नर्सिंग घोटाला सहित सैकड़ों योजनाओं और परियोजनाओं में खूब भ्रष्टाचार हुआ है, जिसका क्रमबद्ध तरीके से खुलासा भी हो रहा है।

आज मध्यप्रदेश में 3 करोड़ नौजवान बेरोजगार है

छिंदवाड़ा के लालबाग चौक एवं बोरिया में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज मध्यप्रदेश में 3 करोड़ नौजवान बेरोजगार है। इनमें से 1 करोड़ 20 लाख युवा ई-श्रम पर पंजीकृत भी है। जो महज 8 से 10 हजार रुपयों की मासिक वेतन पर कार्य करने को मजबूर है। कमलनाथ ने आगे कहा कि, जिले और प्रदेश के अन्नदाता को 18 साल से आय दोगुनी करने का सपना दिखाया जा रहा है किन्तु वास्तविक स्थिति आप सभी के सामने हैं।

अब सरकार गिराने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है

पीसीसी चीफ ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, किसान खाद और बीज के लिये कतार में खड़ा है, अपनी उपज बेचने और उचित दाम प्राप्त करने के लिये बिचौलियों का शिकार हो रहा है। मैंने पंद्रह माह की सरकार में प्रदेश के 27 लाख और जिले के 75 हजार किसानों का कर्ज माफ किया। भाजपा को यह रास नहीं आया और उन्होंने सरकार गिरा दी। जनता से कमलनाथ ने कहा कि, अब सरकार गिराने वालों को सबक सिखाने का समय आप लोगों का है। प्रदेश और छिन्दवाड़ा के भविष्य को चौपट करने वालों को जवाब देने की तारीख 17 नवम्बर निर्धारित की गई है।