H

इंडी गठबंधन की बैठक पर चिराग पासवान ने किया कटाक्ष, बोले - डिसाइड करेंगे किस-किस के यहां मटन पार्टी होगी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 May 2024 08:09 AM


चिराग पासवान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, इंडी गठबंधन के नेताओं को ना सरकार बनानी है ना देश चलाना है।

bannerAds Img
देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सात चरणों में मतदान किए जा रहे हैं। इसमें में छह चरणों में मतदान पूरे हो गए हैं। वहीं 1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान किए जाएंगे। इसी बीच इंडी गठबंधन के नेता अपनी एक बैठक कर रहे हैं। जिस पर एलजेपी आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खूब सुनाया।

डिसाइड करेंगे किस-किस के यहां मटन पार्टी होगी

इंडी गठबंधन की एक जून की होने वाली बैठक पर एलजेपी आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि, डिसाइड करेंगे किस-किस के यहां मटन पार्टी होगी। उन्होंने आगे कहा कि, इंडी गठबंधन के नेताओं को चिंता इसी बात कि, कैसे बनाते हैं? इसकी रेसिपी शेयर कर दीजिए। मछली हेलीकॉप्टर में कैसे दिखाई जाती है। इन लोगों के पास काम क्या है? इनके पास यही तो काम रह गया है। चिराग ने अपने बयान में आगे कहा कि, ऐसे में एक तारीख को बैठकर सब लोग डिसाइड करेंगे की चार तारीख के बाद किस-किस के यहां कौन-कौन भोज पर जाएगा, क्योंकि सरकार बनाने की चिंता से यह लोग मुक्त हो जाएंगे।

फुर्सत के पल को कैसे बिताएं?

एलजेपी आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि, इंडी गठबंधन के नेताओं को ना इनको सरकार बनानी है ना देश चलाना है। वहीं चिराग ने दावा किया है कि, पीएम मोदी तीसरी बार शपथ की तैयारी कर रहे होंगे। ऐसे में इन लोगों के पास फुर्सत के पल हैं। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, फुर्सत के पल को कैसे बिताएं? इसको लेकर जरूर एक तारीख को बैठक करेंगे।