H

BJP सत्ता में आई तो आरक्षण समाप्त कर देगी, अगले साल अमित शाह बनेंगे नए PM, CM केजरीवाल का बड़ा आरोप

By: Sanjay Purohit | Created At: 16 May 2024 09:35 AM


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी यदि लोकसभा चुनाव के बाद फिर से केंद्र की सत्ता में आई तो वह संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी।

bannerAds Img
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी यदि लोकसभा चुनाव के बाद फिर से केंद्र की सत्ता में आई तो वह संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी। आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इन लोगों की पूरी तैयारी है कि अगर ये जीत गये तो संविधान को बदल कर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।''

RSS और BJP शुरू से ही आरक्षण के ख़िलाफ रहे

उन्होंने कहा, "पिछले चार-पांच महीने से इन्होंने ‘चार सौ पार' का शोर मचा रखा है। इन्हें ‘चार सौ पार' सीट चाहिए क्योंकि ये आरक्षण खत्म करना चाहते हैं और बाबासाहेब ने जो संविधान बनाया, उसे खत्म करना चाहते हैं।'' केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये लोग कहते थे कि मोदी जी कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं। अंदर से पता कराने पर मालूम हुआ कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। आरएसएस और भाजपा शुरू से ही आरक्षण के ख़िलाफ रहे हैं। ये लोग संविधान को तार-तार करना चाहते हैं।''