H

CG NEWS : पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले दिव्यांग अनुराग प्रसाद का किए सराहना...

By: Shivani Hasti | Created At: 29 October 2023 04:38 PM


banner
CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले के वेट लिफ्टिंग में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतने वाले अनुराग प्रसाद की सराहना रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 104 वें संस्करण में छत्तीसगढ़ दुर्ग के दिव्यांग अनुराग को युवाओं के लिए कुछ करने का जूनून जोश और प्रेरणा बताया है। आइये अब जानते है कौन है अनुराग प्रसाद जिनकों पीएम मोदी ने देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है।

प्रतिदिन लेते थे ट्रेनिंग

अनुराग का जन्म छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में हुआ, उनके पिता रिटायर्ड फौजी और माता गृहिणी हैं।अनुराग प्रसाद मानिसक रूप से दिव्यांग है इसके बाद भी उन्होंने इसे अपने जीवन की असफलता का कारण नहीं बनने दिया। अनुराग ने कड़े परिश्रम से अपने लिए स्पोर्ट्स में जगह बनाई जिसके बाद उन्होंने वेट लिफ्टिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने दुर्ग में प्रतिदिन जिम जाकर ट्रेनिंग ली और दिव्यांग स्पेशल ओलंपिक में हिस्सा लिया। जिसमें मुस्कान मानसिक दिव्यांग विद्यालय, सेक्टर-2 भिलाई के अनुराग का सफलतापूर्वक चयन हो गया। बता दें, स्पेशल ओलंपिक में छग राज्य से एकमात्र खिलाड़ी अनुराग प्रसाद का चयन हुआ था।

दिव्यांग स्पेशल ओलंपिक भारत का प्रतिनिधित्व

जर्मनी के बर्लिन शहर में दिव्यांग स्पेशल ओलंपिक में मुस्कान मानसिक दिव्यांग विद्यालय, सेक्टर-2 भिलाई के अनुराग प्रसाद ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल कर देश का नाम रौशन किया है। छग स्पेशल ओलंपिक के कोच दुर्ग से प्रमोद तिवारी और नई दिल्ली से दिलीप चौधरी थे।

Read More: CG NEWS : ठेलकाडीह में 'विजय संकल्प महारैली' को जेपी नड्डा ने किया संबोधित, जेपी नड्डा ने भूपेश बघेल सरकार को बताया छलिया सरकार...