H

CG NEWS : राजधानी मोवा इलाके के ज्वेलरी शॉप में हुई ,लाखो के जेवर की चोरी..

By: keshavsarthi | Created At: 27 October 2023 06:19 PM


banner
रायपुर - theft of jewelery worth lakhs मोवा थाना में चोरों ने ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया है। रानी हार सहित छह लाख के जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास में लगे,सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस को एक अहम सुराग मिला है। सीसीटीवी के फुटेज में शातिर चोर ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए एक युवक लंगड़ा के चल रहा है। और अगले ही फुटेज में वहीं युवक सीधा चल रहा है। शातिर चोर ने चोरी के बाद बीच सड़क की स्ट्रीट लाइट को फोड़ने की कोशिश की है। पूरा मामला मोवा थाना इलाके का है।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आएंगी छग , 30 अक्टूबर को दुर्ग में आएंगी प्रियंका गांधी.,