H

आज से कक्षा 12वी की परीक्षाएं शुरू, छात्र इन नियमों का रखें ध्यान

By: Richa Gupta | Created At: 06 February 2024 03:47 AM


मध्य प्रदेश में कल से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो गई है। कल 10 वीं की परीक्षा की शुरुआत हुई जबकि आज यानि 6 फरवरी से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में कल से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो गई है। कल 10 वीं की परीक्षा की शुरुआत हुई जबकि आज यानि 6 फरवरी से 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। कुल 7,48,238 विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे। जिनमें 3,61,360 छात्राएं और 3,86,878 छात्र शामिल है। सुबह 9 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। प्रदेश भर में 3,638 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 302 संवेदनशील और 309 अति संवेदनशील एग्जाम सेंटर हैं। भोपाल के 103 सेंटर्स में से 10 अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील है।

आधा घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा

छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले केंद्र में पहुंचना होगा। छात्रों को एग्जाम हॉल में आधा घंटे पहले तक ही एंट्री दी जाएगी। बता दें कि परीक्षा शुरु होने से 15 मिनट पहले के बाद किसी भी छात्र को हॅाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक 32 पेज की मुख्य विषय की कॉपी मिलेगी। यानी छात्रों को एक्स्ट्रा शीट (सप्लीमेंट्री शीट) नहीं मिलेगी। वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए 20 पेज की कॉपी दी जाएगी, जबकि प्रायोगिक परीक्षाओं में 12वीं के छात्रों को 12 पन्नों की कॉपी मिलेगी।

मंडल ने एक लोहे की पेटी रखी

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर नकल पर्ची रखने के लिए मंडल ने एक लोहे की पेटी रखी है। अगर किसी छात्र के पास से नकल सामाग्री मिलती है तो उसे उसी लोहे की पेटी में डाल दिया जाएगा। अगर कोई भी छात्र चीटिंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।