MP NEWS: पूर्व सीएम उमा भारती ने दी कांग्रेस नेता सुरजेवाला को नसीहत, बोली - पहले अपना घर संभालिए!
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 September 2023 01:33 PM
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को अपना घर संभालने की नसीहत दी है।

भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को अपना घर संभालने की नसीहत दी है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच खूब बयानबाजी जारी है। पूर्व सीएम उमा भारती, जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाये जाने से दुखी थीं, इस विषय पर उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बयान भी जारी किया था। वहीं इसी बात पर रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए इसे बीजेपी का घमंड बताया था।
आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ( एक्स ) से ट्वीट कर रणदीप सुरजेवाला के बयान का जवाब दिया है। बीजेपी की सीनियर नेत्री ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पार्टी और उनके बीच में न आने की सलाह देते हुए लिखा है कि, रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए।
रणदीप सुरजेवाला का बयान
आपको याद दिला दें कि, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों बयान जारी कर कहा था कि, अपने पूर्वजों का अपमान करना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है। जिस तरह से पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और दो दर्जन वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया। कांग्रेस नेता ने तंज भरे अंदाज में कहा था कि, शिष्य अपने गुरु का अनुसरण कर रहा है। यहां भी, सीएम शिवराज सिंह चौहान अहंकार में अपनी पार्टी के सदस्यों का अपमान कर रहे हैं।