प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 28 अगस्त सोमवार को रोजगार मेला के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार का मेड इन प्रोजेक्ट पर जोर है। युवा देश की सेवा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ युवा ऐसे भी हैं जो देश की सेवा करना चाहते हैं। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है। अब इसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा फेल हो गया तो रोजगार मेले का नया जुमला लेकर आ गए हैं। साथ ही उन्होनें इसे एक नौटंकी करार दिया।
चुनावी साल में गर्मी महसूस हो रही
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करने के अपने ग्रांड प्रॉमिस को पूरा करने में विफल होने के बाद, नोट बंदी से एमएसएमई सेक्टर को तबाह करने, खराब तरीके से डिजायन किया गया। GST और लॉकडाउन के लिए कोई योजना न बनाकर अचानक लागू करने के बाद 9 सालों से ज्यादा समय तक आकांक्षी युवाओं की आशाओं को धोखा देने के बाद प्रधानमंत्री को चुनावी साल में गर्मी महसूस हो रही है।
सबसे बड़े जुमले में से एक पीएम रोजगार मेला
आगे ट्वीट कर कहा, “अपनी गिरती इमेज को बचाने के लिए वो सबसे बड़े जुमले में से एक पीएम रोजगार मेला लेकर आए हैं। जयराम रमेश ने कुछ पॉइंट्स रखते हुए लिखा, “रोज़गार मेलों में जो नौकरियां मिल रही हैं, वो पहले से ही स्वीकृत पदों पर मिल रही हैं, जिन्हें प्रशासनिक या वित्तीय कारणों से सालों से नहीं भरा गया था। बहुत बड़ी संख्या में प्रमोशन के मामलों में भी पीएम नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। इन मेलों के द्वारा जो हो रहा है, वो शासन का व्यक्तिगत इस्तेमाल है। ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे ये रूटीन नौकरियां प्रधानमंत्री की वजह से मिल रही हैं। जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है।
अब तक किस चरण में कितने युवाओं को मिले जॉइनिंग लेटर-
पहले चरण (22 अक्टूबर 2022) में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।
दूसरे चरण (22 नवंबर 2022) में 71 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपे।
तीसरे चरण (20 जनवरी 2023) में 71 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे।
चौथे चरण (13 अप्रैल 2023) में 71 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे।
पांचवें चरण (16 मई 2023) में 70 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे।
छठे चरण (13 जून 2023) में 70 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे।
सातवें चरण (22 जुलाई 2023) में 70 हजार जॉइनिंग लेटर सौंपे।
Read More: Chandrayaan-3: चांद के दक्षिणी ध्रुव का तापमान देख चौंके ISRO के वैज्ञानिक, बोले- इसकी उम्मीद नहीं थी