H

T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान की हार पर फूटा हर्षा भोगले और इरफान पठान का गुस्सा, बाबर को सुनाई खूब खरी-खोटी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 07 June 2024 06:04 AM


bannerAds Img
पाकिस्तान को T20 World Cup 2024 के अपने पहले ग्रुप मैच में यूएसए से सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद चारों तरफ बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधा है। इसके अलावा भोगले और पठान ने तंज करते हुए बाबर आजम को जमकर फटकार लगाई है।

बाबर आजम ने खेली धीमी पारी

इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 102.33 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर मात्र 44 रन ही बनाए। इसके साथ ही बाबर ने शुरुआत की 14 गेंदों पर केवल 4 रन बनाए थे। ऐसे में कमेंटेटर हर्षा भोगले और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान को पाक टीम के कप्तान बाबर आजम द्वारा यूएसए के खिलाफ खेली गई ये पारी और उनका तरीका पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों ने पाकिस्तान के कप्तान को आढ़े हाथों लिया।

इरफान ने की बाबर की आलोचना

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि, एक कप्तान के तौर पर काफी अच्छी बल्लेबाजी स्थिति में अगर आप 100 स्ट्राइक रेट के साथ 40+ गेंद की पारी खेल रहे हैं, तो आप अपनी टीम की मदद नहीं कर रहे हैं।

हर्षा भोगले ने बाबर को खूब सुनाया

वहीं हर्षा भोगले ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, मैंने बाबर आज़म को कई बेहतरीन पारियां खेलते देखा है। यह 44(43) उनमें से नहीं होगा। एक अच्छी सतह पर वह अजीब तरह से लय से बाहर दिखे।