सीएम शिवराज सिंह का बड़ा एलान, बोले - वनरक्षा शहीदों की सम्माननिधि अब 25 लाख की गई
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 September 2023 05:05 PM
सीएम शिवराज सिंह ने कहा - राज्य के वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के चरणों में नमन करता हूँ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन शहीद स्मारक का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि, नए वन भवन परिसर में यह स्मारक बनाया गया है। स्मारक बलिदान हुए वनकर्मियों के स्मरण में बनाया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भोपाल के चंदनपुरा में बने नगर वन का भी वर्चुअली लोकार्पण किया।
सीएम शिवराज सिंह ने वन शहीद के परिजनों को सम्मानित किया
वहीं इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वन शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया। आपको बता दें कि, कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह और वन राज्यमंत्री राहुल सिंह लोधी समेत वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई अहम घोषणाएं की है।
वनरक्षा शहीदों की सम्माननिधि अब 25 लाख की गई
सीएम शिवराज सिंह ने वन शहीदों के परिजनों को मिलने वाली सम्मान निधि 10 लाख से बढाकर 25 लाख की है और वर्दी ओर पोषण भत्ते को भी बढाने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा है कि, राज्य के वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के चरणों में नमन करता हूँ। वन शहीदों के बलिदान को आने वाली पीढ़ियां जाने, इसके लिए स्मारक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि, आप जान पर खेलकर वनों को और वन्य जीवो को बचाते है, तभी तो हमारा मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट ,लेपर्ट स्टेट चीता स्टेट है।