H

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित न करके हर भारतीय पत्रकार का PM Modi ने किया बहिष्कार: Siddaramaiah

By: TISHA GUPTA | Created At: 16 September 2023 08:14 AM


विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों ने 14 मीडिया एंकर्स के शो में अपने प्रतिनिधियों को न भेजने का फैसला किया है।

bannerAds Img
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों ने 14 मीडिया एंकर्स के शो में अपने प्रतिनिधियों को न भेजने का फैसला किया है। इस मामले पर सियासत गरमाई हुई है। कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया है। जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा था कि न्यूज एंकरों की इस तरह लिस्ट जारी करना नाजियों के काम करने का तरीका है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि विपक्षी गठबंधन 9 चैनलों में 14 एंकरों का बहिष्कार करके मीडिया को धमका रहा है।

पीएम मोदी ने किया पत्रकारों का बहिष्कार

सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित न करके हर भारतीय पत्रकार का बहिष्कार किया है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 14 एंकर्स का बहिष्कार करना कैसे गलत हो सकता है जिन्होंने एक राजनीतिक पार्टी का माउथपीस बनकर मीडिया की नैतिकता से समझौता कर लिया हो।

जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर लगाया आरोप

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा था, अब भी इन पार्टियों के अंदर इमरजेंसी के वक्त की मानसिकता बनी हुई है। पंडित नेहरू ने फ्री स्पीच को कमज़ोर किया। इंदिरा गांधी इस तरह के काम करने की गोल्ड मेडलिस्ट थीं और राजीव गांधी ने मीडिया को काबू करने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह नाकाम रहे।

कांग्रेस ने इन एंकर्स का किया बहिष्कार

बता दें, इंडिया गठबंधन की ओर से फैसला लिया गया है कि टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी, सुधीर चौधरी, सुशांत सिंह, रुबिका लियाकत, प्राची पाराशर, नविका कुमार, गौरव सावंत, अशोक श्रीवास्तव, अर्नव गोस्वामी, आनंद नरसिम्हन, उमेश देवगन, अमन चोपड़ा और अदिति त्यागी के शो में कोई भी दल अपना प्रवक्ता नहीं भेजेगा। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी थी।

Read More: मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आज से शुरु होगी कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, हैदराबाद में जुटेंगे कांग्रेस नेता