H

छिंदवाड़ा: भाजपा में जाने की अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान

By: Sanjay Purohit | Created At: 03 February 2024 08:49 AM


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच शनिवार को छिंदवाड़ा में बड़ा बयान दिया

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच शनिवार को छिंदवाड़ा में बड़ा बयान दिया। उन्होंने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। वे छिंदवाड़ा सांसद व अपने सपुत्र नकुलनाथ के साथ चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।

स्वतंत्र है कोई भी कहीं भी जा सकता

इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया ने कमलनाथ से सवाल किया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद कृष्णन के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा स्वतंत्र है कोई भी कहीं भी जा सकता है। किसी पार्टी से कोई बंधा हुआ नहीं है। लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी तय करेगी टिकट किसे दिया जाएगा। जीतने वाले प्रत्याशी को ही उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। मीडिया से चर्चा के उपरांत कमलनाथ व नकुलनाथ इमलीखेड़ा स्थित स्किल सेंटर सीआईआई व एटीडीसी पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से चर्चा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं कमलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर CII सेंटर छिंदवाड़ा में कहा कि ये अफवाहें है, इस पर ध्यान ना दिया जाए। बता दें कि छिन्दवाड़ा में सर्वाधिक स्किल सेंटर संचालित है जिनकी स्थापना कमलनाथ के द्वारा अपने केंद्रीय मन्त्रित्व कार्यकाल के दौरान की है।