केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इंदौर दौरा आज, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
By: Ramakant Shukla | Created At: 29 October 2023 09:57 AM
मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। जिसे लेकर प्रदेश में लगातार पार्टी के दिग्गजों का दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर आएंगे। वे यहां राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा 1 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। जिसे लेकर प्रदेश में लगातार पार्टी के दिग्गजों का दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर आएंगे। वे यहां राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा 1 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधानसभा एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय आज विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे। विधानसभा 1 का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया जाना है। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय 5 साल के विकास का रोड मैप भी प्रस्तुत करेंगे।
महावीर बाग स्थित हंसदास मठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 5.45 पर हंसदास मठ पहुंचेंगे। शाम 7 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 7.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।