महाराष्ट्र में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हो रही है। इस बैठक मिशन 2024 को जीतने के लिए विपक्षी दल रणनीति बना रहे हैं। बता दें कि, इस मीटिंग की मेजबान पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे कर रहे है। इसी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) ने सामना में लिखे लेख पर पीएम मोदी को तानाशाह बताया है।
बीजेपी I.N.D.I.A गठबंधन से डर गई
शिवसेना (यूबीटी) मुखपत्र सामना में दावा किया गया है कि, भारतीय जनता पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन से इस कदर डर गई कि, उसने रसोई गैस के दाम 200 रुपए कम कर दिए है। इसके अलावा आगे लिखा कि,जैसे-जैसे I.N.D.I.A की बैठकें बढ़ेंगी वैसे-वैसे मोदी सरकार चीजों को सस्ता करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। रसोई गैस की कीमत 1103 रुपए तक जा पहुंची थी। I.N.D.I.A गठबंधन का जोर बढ़ते ही वह नीचे आ गई। सोचिए जब भारत सत्ता में आएगा तो क्या होगा?
पीएम मोदी को तानाशाह है
सामना में आगे कहा गया है कि, यहां पर मोदी व्यक्ति नहीं होकर लोकतंत्र का गला घोंटने वाली एक तानाशाही प्रवृत्ति है। हमारी लड़ाई इस प्रवृत्ति के खिलाफ है। I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी के नाना पटोले, यूबीटी के उद्धव ठाकरे और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक साथ पीसी की। इन्होंने कहा कि, I.N.D.I.A गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई विकल्प हैं। बीजेपी के पास क्या विकल्प हैं?
पीएम पद के लिए विकल्प के बारे में सवाल बीजेपी से पूछा जाना चाहिए
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, पीएम पद के लिए विकल्प के बारे में सवाल भारतीय जनता पार्टी से पूछा जाना चाहिए, जिसके पास पिछले 9 वर्षों से केवल एक ही विकल्प है, जो हमने देखा है। जबकि, हमारे पास तो कई विकल्प हैं।