H

CG NEWS :होली के मद्देनजर कोरबा पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च कलेक्टर-एसपी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील...

By: Shivani Hasti | Created At: 24 March 2024 06:01 AM


bannerAds Img
CG NEWS : होली, रमजान और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कोरबा जिले की पुलिस ने शुक्रवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। इसमें कलेक्टर अजीत वसंत, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई और एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे।पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। उन्होंने भाईचारा और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एसपी ने कहा कि अगर कोई किसी को परेशान करता है, हुड़दंग मचाता है, जबरदस्ती किसी को रंग लगाता है, तेज आवाज में डीजे बताया है या कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की कोशिश है कि अराजक तत्वों पर पहले से ही इतनी नकेल कस दी जाए कि वे बेवजह कोई बवाल न खड़ा कर सकें। यही वजह है कि पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। होली पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।

Read More: बस्तर से कवासी लखमा कांग्रेस उम्मीदवार, चौथी सूची में छग की सिर्फ 1 सीट पर कैंडिडेट का ऐलान, 4 सीटों पर सस्पेंस बरकरार