H

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी ने एमपी में बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

By: Richa Gupta | Created At: 02 November 2023 09:27 AM


मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक रहीं हैं।

banner
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक रहीं हैं। मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस समेत कई राजनितिक पार्टियां चुनावी मैदान में है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया है।

वीडी शर्मा को पत्र भेजा

बता दें कि,रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की मध्यप्रदेश इकाई ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देते हुए प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के निर्देश पर पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने इस संबंध में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र भेजकर समर्थन देने का ऐलान किया है।

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पहुंचे थे

बीते दिन ही रामदास आठवले मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आठवले इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का दावा किया था। आठवले ने कहा कि, उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी के लिए काम कर रहे है और प्रदेश में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।