H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आज से शुरु होगी कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, हैदराबाद में जुटेंगे कांग्रेस नेता

By: Richa Gupta | Created At: 16 September 2023 10:11 AM


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 16 सितंबर शनिवार से हैदराबाद में शुरू होने जा रही है।

banner
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 16 सितंबर शनिवार से हैदराबाद में शुरू होने जा रही है। इस बैठक में तेलंगाना समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी और इसके लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी।

तेलंगाना के लिए 5 गारंटियों का ऐलान

17 सितंबर के दिन हैदराबाद में पार्टी विजय रैली निकालेगी और तेलंगाना के लिए 5 गारंटियों का ऐलान भी करेगी। मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले महीने ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की नई टीम ऐलान किया था। आज होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगीं। वहीं दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक के लिए पूरे देश से कांग्रेस के नेता इकट्ठे हो रहे है।

महागठबंधन I.N.D.I.A को लेकर चर्चा की जाएगी

इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इसको लेकर बने महागठबंधन I.N.D.I.A को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और जम्मू-कश्मीर में हालात जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति भी बनेगी।

इन नेताओं को पहली बार मिली जगह

आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनेगी रणनीति, विपक्षी गठबंधन इंडिया की एकजुटता को आगे ले जाने, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी। जाहिर है कि कांग्रेस ने हाल में ही अपनी कार्य समिति का पुनर्गठन किया था। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस कार्य समिति में सचिन पायलट और शशि थरूर जैसे नेताओं को पहली बार जगह मिली है।

Read More: योग गुरु बाबा रामदेव का विपक्ष पर हमला, बोले - सनातन को बदनाम करने वालों का 2024 में मोक्ष होने वाला है