H

कमलनाथ के गढ़ में गरजे सीएम शिवराज सिंह, बोले - कांग्रेसियों ने मेरा श्राद्ध कर दिया था, लेकिन मैं मर भी गया तो...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 08 November 2023 12:52 PM


सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में सवा वर्ष सरकार चलाई, किन्तु कभी गरीब भाई-बहनों को कुछ नहीं दिया।

banner
एमपी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है, इसलिए दोनों दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं दोनों ही दलों के नेताओं के बीच जनकर शब्द रूपी वाणी की बौछार हो रही है। इसी क्रम में राज्य के सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

कांग्रेसियों ने मेरा श्राद्ध कर दिया था

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यदि मैं मर भी गया तो राख के ढेर से फिर उठकर आऊंगा तथा गरीब बहनों की सेवा करूंगा। छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कमलनाथ जी पानी पी-पीकर रोज मुझे कोसते हैं। एक बार तो सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों ने मेरा श्राद्ध कर दिया था। वो बोले मामा तेरा श्राद्ध हो गया। सीएम ने आगे कहा कि, मैंने कहा, मैं मर भी गया तो राख के ढेर में से फिर उठ जाऊंगा तथा गरीब बहनों की सेवा करूंगा।

अगले 5 सालों में हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में सवा वर्ष सरकार चलाई, किन्तु कभी गरीब भाई-बहनों को कुछ नहीं दिया। खुद हवाई जहाज एवं हेलीकॉप्टर में चलते हैं, जनता जाए कहीं भी, मगर हम प्रत्येक महीने अपनी बहनों के खाते में रुपये डालते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा कि, मैंने तय किया है कि, अगले 5 सालों में हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा। इसका मतलब जिसकी वर्षभर में 1 लाख रुपये की कमाई हो। ये तब होगा जब 10 हजार रुपये महीने कमाएं। आज 15 लाख दीदी बन चुकी हैं।