टीम इंडिया की जीत के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, ट्वीट कर भारतीय टीम की "थपथपाई पीठ"
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 October 2023 01:06 PM
टीम इंडिया वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि वर्ल्ड चैंपियन इंग्लिश टीम 6 मैचों में से 5 मैच हारकर 2 पॉइंट के साथ सबसे नीचे है।

IND vs ENG: टीम इंडिया ने कल यानी की रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 100 रनों से शानदार जीत दर्ज की। आपको बता दें कि, भारतीय टीम ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ तीनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सचिन ने टीम इंडिया की पीठ थपथपाई
पूरी टीम की मेहनत रंग लाई और आखिरकार रोहित ब्रिगेड सफल रही। आपको बता दें कि, अब तक भारतीय टीम ने 6 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की। वहीं अब जीत के बाद भारतीय टीम को बधाइयां मिल रही हैं। इसी कड़ी में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर टीम इंडिया की ‘पीठ थपथपाई’ है।
‘क्रिकेट के ब्रांड’ को पसंद किया
क्रिकेट के के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने (X) ट्वीट पर लिखा कि, आज #TeamIndia द्वारा खेले गए ‘क्रिकेट के ब्रांड’ को पसंद किया! उन्हें इस तरह खेलते हुए देखना खुशी की बात थी।’ वेल डन! वहीं पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी भारतीय टीम की जीत पर रिएक्ट किया।
टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, जबकि वर्ल्ड चैंपियन इंग्लिश टीम 6 मैचों में से 5 मैच हारकर 2 पॉइंट के साथ सबसे नीचे है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद शमी (4) , जसप्रीत बुमराह (3) और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने अंग्रेजों को घुटनों पर ला दिया।