H

Rajasthan Weather Update: लू की चपेट में आया राजस्थान, अब तक 51 लोगों की मौत, इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

By: payal trivedi | Created At: 29 May 2024 05:55 AM


राजस्थान में नौतपा के पांचवें दिन भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उदयपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान में नौतपा के पांचवें दिन (Rajasthan Weather Update) भी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उदयपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज धूप और लू के थपेड़े दिन के साथ रात में भी आम जनता को परेशान करेंगे। प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक दिन में 16 मौत हुईं। इसके साथ ही अब तक कुल 51 लोगों की मौत हो गई है।

30 और 31 मई को एक्टिव हो रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाएगा। 30 और 31 मई के बीच प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से राजस्थान के उत्तरी भाग (शेखावाटी समेत जयपुर संभाग के कुछ इलाके शामिल) में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती है।

2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

उन्होंने बताया- पूर्वी राजस्थान में 30 मई के बाद ज्यादातर (Rajasthan Weather Update) जिलों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से अधिकांश जिलों में तापमान 2 से 4 डिग्री की गिरावट होगी। 1 और 2 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद जून में मौसम सामान्य रहेगा। इस दौरान प्री-मानसून की बारिश होने की भी प्रबल संभावना है।

चूरू में 50 डिग्री के पार पहुंचा पारा

मंगलवार को चूरू में तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह राजस्थान में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है। वहीं, पिलानी में गर्मी ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया। यहां तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 1999 में पिलानी में तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

11 शहरों में तापमान 48 डिग्री के पार

चूरू और पिलानी के अलावा श्रीगंगानगर में 49.4, फलोदी में 49.0, करौली में 49.0, हनुमानगढ़ में 48.4, बीकानेर, धौलपुर और फतेहपुर में 48.3, कोटा में 48.2, जैसलमेर में 48.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा जयपुर में 46.6 , अजमेर में 44.3, भीलवाड़ा में 46.6, अलवर में 47.4, सीकर में 45.5, चित्तौड़गढ़ में 44.8, उदयपुर में 41.4, बाड़मेर में 46.0, जोधपुर में 43.6, बारां 46.7, डूंगरपुर 40.8, जालोर 43.5, सिरोही 39.8, माउंट आबू 33.0 डिग्री पारा दर्ज किया गया।