H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 15 सौ कर्मचारियों को प्रशासन ने थमाया नोटिस, ये है वजह ...

By: Shivani Hasti | Created At: 10 November 2023 12:31 PM


banner
कोरबा। छत्तीसगढ़ में जारी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां दी है। बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई गई है। देखने को मिल रहा है कि प्रशिक्षण से लेकर अन्य संबंधित कामकाज में कर्मचारी लापरवाही दिखा रहे हैं। जिला प्रशासन कोरबा ने ऐसे मामलों को लेकर डेढ़ हजार कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। वर्ष 2018 में चुनी गई सरकार का 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के साथ विधानसभा का चुनाव कराया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत अलग-अलग स्तर पर प्रशिक्षण से लेकर दूसरी गतिविधियों पर काम किया जा रहा है. प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी इन कार्यों में लगाई गई है और उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा गया है. फिर भी अनेक मौके पर अलग-अलग कारण बताकर कर्मचारी काम करने से पीछा छुड़ा रहे हैं। ऐसी लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर एक्शन लिया जा रहा है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे ने बताया कि इस तरह के मामलों में प्रशासन ने डेढ़ हजार कर्मचारियों को नोटिस दिया है।

Read More: CG NEWS : बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर हमले पर CM बघेल का बड़ा बयान, बोले -हमले की कहानी प्रायोजित....