H

एमपी की 29 में से अबतक 4 सीटों पर विपक्ष के चेहरे तय नहीं

By: Richa Gupta | Created At: 28 March 2024 04:04 AM


कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की है। इस लिस्ट में कुल 14 नाम है, जिसमें झारखंड, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है।

bannerAds Img
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की है। इस लिस्ट में कुल 14 नाम है, जिसमें झारखंड, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अभी भी एमपी की 29 में से अबतक 4 सीटों पर विपक्ष के चेहरे तय नहीं हो पाए हैं।

खजुराहो में सपा को उतारना है प्रत्याशी

कांग्रेस को 3 तो समाजवादी पार्टी को 1 सीट पर घोषित करना है प्रत्याशी। खंडवा, ग्वालियर, मुरैना में कांग्रेस के टिकिट का इंतजार। वहीं गठबंधन के तहत खजुराहो में सपा को उतारना है प्रत्याशी। कांग्रेस ने बुधवार शाम की थी एमपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी। इस लिस्ट में विदिशा से प्रतापभानू शर्मा, दमोह से तरवर लोधी और गुना से राव यादवेंद्र सिंह को टिकिट दिया है।