इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे - अशनीर ग्रोवर का बड़ा आरोप
By: Richa Gupta | Created At: 11 September 2023 11:06 AM
देश में सबसे स्वच्छ शहर के नाम से मशहूर इंदौर को लेकर भारत-पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने विवादित बयान दिया है। दरअसल इंदौर के एक कार्यक्रम के दौरान ग्रोवर ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है।

देश में सबसे स्वच्छ शहर के नाम से मशहूर इंदौर को लेकर भारत-पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने विवादित बयान दिया है। दरअसल इंदौर के एक कार्यक्रम के दौरान ग्रोवर ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है, जिस वजह से इंदौर को बार-बार ये अर्वाड मिलता है। अशनीर ग्रोवर के इस बयान के बाद बवाल मच गया है। जानकारी के अनुसार, अशनीर ग्रोवर के इस बयान के बाद इंदौरवासियों ने हुटिंग भी कर दी। ग्रोवर की टिप्पणी से मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि इस तरह के फ्रॉड लोगों को बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए। अशनीर के बयान पर महापौर ने FIR दर्ज कराने की बात कही है।
इंदौर ने स्वच्छचा सर्वे खरीद रखा
बता दें कि इंदौर के ब्रिलिएंच कन्वेंशन केंद्र में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में भारत-पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर मुख्य अतिथि के रुप में चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बार-बार इंदौर के स्वच्छता में नंबर-1 आने पर कहा कि माना जा सकता है कि इंदौर ने स्वच्छचा सर्वे खरीद रखा है, जिसके कारण उनको ये अवॉर्ड मिलता है. जबकि भोपाल स्वच्छता के लिहाज से इंदौर से अच्छा है। बताया जा रहा है कि ग्रोवर यहां नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि सड़कों से रैपर उठाना ही सफाई नहीं होती, भोपाल को कहा जाता है कि रात 10 बजे बाद वहां कुछ नहीं होता, लेकिन जो शराब नहीं पीते उनके लिए 10 बजे के बाद कुछ होने जैसा नहीं होता, लेकिन इंदौर में ऐसा होता है. उनके इस बयान से इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने टिप्पणी करते हुए क़ानूनी कार्यवाही की बात कही है.
यह इंदौर के साथ इंदौरवसियों का अपमान
अशनीर ग्रोवर के इंदौर के स्वच्छता पर की गई टिप्पणी पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि ऐसे फ्रॉड लोगों को बुलाने पर आयोजकों को बचना चाहिए। यह इंदौर के साथ इंदौरवसियों का अपमान है। इस तरह की टिप्पणी करने पर अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई सहित FIR भी दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि देश के सबसे स्वच्छ और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को स्वच्छता में 6 बार नंबर वन का खिताब मिल चुका है। शहर 7वीं बार भी नंबर वन आने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच भारत पे के पूर्व फाउंडर अशनिल ग्रोवर ने इंदौर को मिले 6 बार स्वच्छता में नंबर वन के अवार्ड पर सवालिया निशान लगाए।