H

क्या अंबाती रायडू ने विराट कोहली पर कसा तंज ?, बोले - ऑरेंज कैप नहीं जिताती IPL की ट्रॉफी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 07:47 AM


विराट कोहली ने इस साल IPL में 15 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 741 रन बनाए। इस सीजन किंग कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला।

bannerAds Img
IPL 2024 की ऑरेंज कैप RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम रही। बता दें कि, कोहली ने इस सीजन की शुरुआत में ही ऑरेंज कैप की रेस में बढ़त बना ली थी और अंत तक कोई भी बल्लेबाज उनसे आगे नहीं निकल सका। लेकिन विराट इस बार भी अपनी टीम को ट्रॉफी तक नहीं पहुंचा सके। इन सब के बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने एक और ऐसा बयान दे दिया है जो काफी वायरल हो रहा है।

विराट कोहली पर अंबाती रायडू का तंज?

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने IPL 2024 के फाइनल के बाद KKR के खिलाड़ियों की तारीफ की, इसी दौरान उन्होंने ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली को ताना भी मार दिया। रायडू ने कहा कि, ऑरेंज कैप से IPL की ट्रॉफी नहीं जीती जाती है। ट्रॉफी जीतने के लिए टीम का एकजुटता के साथ सहयोग चाहिए होता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, हम KKR में देख सकते हैं कि, मिचेल स्टार्क, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण सभी ने योगदान दिया है, तब KKR ट्रॉफी जीत पाई है। नायडू ने कहा कि, ट्रॉफी जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों को थोड़ा-थोड़ा योगदान देना होता है। एक खिलाड़ी के ऑरेंज कैप जीतने से कोई ट्रॉफी नहीं जीत जाती है।

IPL 2024 में विराट का प्रदर्शन

RCB टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस सीजन जमकर गरजा है। विराट ने इस साल IPL में 15 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 741 रन बनाए। इस सीजन किंग कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला। जिसमें 62 चौके और 38 छक्के शामिल रहे। उनकी टीम प्लेऑफ तक भी पहुंची थी, लेकिन वह एलिमिनेटर मैच हारकर इस सीजन से बाहर हो गए थे।