H

रोहित शर्मा बोले - सब जानता हूं, एक खराब मैच और मैं बुरा कप्तान बन जाऊंगा

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 November 2023 01:50 PM


हिटमैन ने कहा कि, मैं जानता हूं कि, एक खराब मैच और लोग मुझे बुरा कप्तान बताने लेगेंगे, इसलिए मैं इन बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा।

banner
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अबतक खेले अपने सभी 6 मैच जीते हैं। इसे लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हर तरफ तारीफ हो रही है। हिटमैन रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता का हर कोई कायल हो गया है। हालांकि, रोहित शर्मा की हो रही तारीफ को बहुत ज्यादा संजीदगी से नहीं ले रहे। हिटमैन ने कहा कि, मैं जानता हूं कि, एक खराब मैच और लोग मुझे बुरा कप्तान बताने लेगेंगे, इसलिए मैं इन बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा।

कई बार आपके फैसले गलत होते हैं

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, वो बतौर कप्तान मिल रही तारीफ को लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचते हैं। आप मैच में हालात को पढ़ते हैं, स्कोरबोर्ड को देखते हैं और फिर सही फैसले लेने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि, कई बार आपके फैसले सही होते हैं और काम कर जाते हैं और कई बार ऐसा नहीं होता है। रोहित ने कहा कि, आपको इसके लिए तैयार रहना होता है।

...मैं बुरा कप्तान बन जाऊंगा

हिटमैन रोहित शर्मा ने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, अगर मुझे पता है कि, मैं तो भी फैसला ले रहा हूं और टीम के हित में है तो फिर ठीक है। मुझे पता है कि, चीजें कैसे काम करती हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, कप्तानी को लेकर मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं, क्योंकि एक खराब मैच और मैं बुरा कप्तान बन जाऊंगा।