H

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां Madhavi Raje का निधन, राजस्थान के सीएम, डिप्टी सीएम समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

By: payal trivedi | Created At: 15 May 2024 09:16 AM


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर की राजमाता माधावी राजे का 70 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उनकी मौत पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है।

bannerAds Img
Jaipur: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां (Madhavi Raje) और ग्वालियर की राजमाता माधावी राजे का 70 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उनकी मौत पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है।

सीएम भजनलाल ने एक्स पर दी श्रद्धांजलि

सीएम भजनलाल ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, 'केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मां एवं ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता माधवीराजे सिंधिया के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'

कौन थी माधवी राजे सिंधिया?

ग्वालियर की राजमाता माधावी राजे (Madhavi Raje) का संबंध नेपाल के राज परिवार से था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बाहदुर नेपाल के 15 वें प्रधानमंत्री रहे हैं। शादी से पहले उनका नाम राज लक्ष्मी था। ग्वालियर राजघराने की बहू बनकर आने के बाद, परंपरा के अनुसार उन्हें नया नाम मिला था और वह माधवी राजे सिंधिया के नाम से जानी जाने लगीं थी। उनका विवाह तत्तकालीन महाराज माधव सिंधिया के साथ 8 मई 1966 में हुआ था। नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे का रिश्ता सिंधिया परिवार को भेजा गया था। जहां उनकी तस्वीर को देखते ही पूरे परिवार ने रजामंदी दे दी। बता दें कि 70 साल की उम्र में राजमाता माधवी राजे ने दिल्ली एम्स में अपनी अंतिम सांसे ली। बताया जा रहै है कि वह काफी लंबे समय से वेंटिलेटर पर थी।

डिप्टी सीएम ने भी व्यक्त किया शोक

वहीं इसी के साथ प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी राजमाता माधावी राजे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर राजमाता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर, दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भी जताया शोक

साथ ही कैबिनेट मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सिंधिया राजधराने की राजमाता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर शोकाकुल परिवार को धीरज बंधाया है। उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।