H

बेरोजगारी पर नहीं बोलती मोदी सरकार, PM सिर्फ आजादी से पहले की करते हैं बात- खड़गे का BJP पर पलटवार

By: Ramakant Shukla | Created At: 08 February 2024 06:11 AM


कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जुबानी पलटवार किया है। गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर नहीं बोलती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ आजादी से पहले की बातें करते हैं। उन्होंने कांग्रेसी सरकारों को गिराने का आरोप भी लगाया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम प्रमुख मुद्दे के तौर पर बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं। इसके बारे में बीजेपी कभी बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। खरगे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है। बीते 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है। उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिरा दीं। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है।

bannerAds Img
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जुबानी पलटवार किया है। गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर नहीं बोलती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ आजादी से पहले की बातें करते हैं। उन्होंने कांग्रेसी सरकारों को गिराने का आरोप भी लगाया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम प्रमुख मुद्दे के तौर पर बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं। इसके बारे में बीजेपी कभी बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, तेलंगाना जैसे गैर-बीजेपी राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। खरगे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खतरा है। बीते 10 साल में 411 विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है। उन्होंने कांग्रेस की कई सरकारें गिरा दीं। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही है।

खड़गे ने बताया क्यों लाए ब्लैक पेपर?

खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी संसद में बात करते हैं, वह अपनी सरकार की कामयाबियों को गिनाते हैं. लेकिन अपनी सरकार की असफलताओं के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम उनकी नाकामयाबियों को लेकर बात करते हैं, तो ये लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। यही वजह है कि हम उनकी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर लेकर आए हैं, ताकि जनता को उनकी सरकार की नाकामयाबियों की जानकारी दी जा सके।

नेहरू की उपलब्धियों के बारे में कभी बात नहीं करते पीएम: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती। वे हमेशा 10 साल की तुलना करते हैं, लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं बताते। उन्होंने कहा कि यहां तक कि जिस राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं है, केंद्र सरकार वहां मनरेगा का पैसा भी नहीं देती, फिर बाद में कहती है कि पैसा तो रिलीज हुआ, लेकिन वो खर्च नहीं किया गया।