H

'अरे डरो मत, भागो मत', राहुल गांधी की रायबरेली की उम्मीदवारी पर बोले पीएम मोदी

By: Ramakant Shukla | Created At: 03 May 2024 07:04 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर कहा कि शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत। आज मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह डरे नहीं, भागे नहीं।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर कहा कि शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत। आज मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह डरे नहीं, भागे नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं। हार के डर से मतदान समाप्त होते ही वह दूसरी सीट ढूंढने लग जाएंगे। पहले वह अमेठी से डरकर भाग गए और अब रायबरेली में रास्ता खोज रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया गया है। राहुल केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां दूसरे चरण में वोटिंग हो चुकी है।

'डरो मत, भागो मत', राहुल पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब न ओपिनयन पोल की जरूरत है और न एग्जिट पोल की। मैंने पहले ही संसद में कहा था कि इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव नहीं लड़ेंगी और वो भागकर राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी। मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से मतदान समाप्त होते ही दूसरी सीट ढूंढ़ने लग जाएंगे। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत. भागो मत।