H

पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, सीएम शिवराज समेत बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत, बीना में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का शिलान्यास करेंगे पीएम

By: Richa Gupta | Created At: 14 September 2023 05:29 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी सुबह वायुसेना के विमान से 10 बजे भोपाल पहुंचे। 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से उड़ान भर 11.10 बजे बीना सभा स्थल पहुंचेंगे। वहीं दोपहर 12.30 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे। 1:30 बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 2:45 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

कुछ ही देर में बीना पहुंचेंगे

बीपीसीएल रिफायनरी के विस्तारीकरण और पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स के निर्माण के भूमिपूजन के लिए पीएम मोदी कुछ ही देर में बीना पहुंचेंगे । बीना में हेलीपैड पर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा जिसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल तक बाय रोड जाएंगे।

मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 सितम्बर यानी आज मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी सागर जिले के बीना रिफायनरी में पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स और अन्य विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। बीना में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल एयरपोर्ट पर आयेंगे और भारतीय वायुसेना के विमान से छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ लिये प्रस्थान करेंगे।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेरे परिवारजनों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही राज्यों के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। इसी कड़ी में कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे।

Read More: 14 सितंबर को बीना की पावन धरा पर एक नया इतिहास रचेगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान