H

Rajasthan News: जयपुर स्टेशन पर इस वजह से 6 ट्रेनें 2 महीने के लिए कैंसिल, 10 ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया

By: payal trivedi | Created At: 30 May 2024 08:00 AM


जयपुर स्टेशन पर री डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स (एयरपोर्ट की तरह अलग-अलग टर्मिनल) निर्माण के चलते 6 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

bannerAds Img
Jaipur: जयपुर स्टेशन पर री डेवलपमेंट का काम (Rajasthan News) तेजी से चल रहा है। जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स (एयरपोर्ट की तरह अलग-अलग टर्मिनल) निर्माण के चलते 6 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं, 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द और 10 का रूट बदला गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- जयपुर स्टेशन पर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। अभी हाल ही में हमने प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर ब्लॉक लिया है। पूरे जयपुर जंक्शन पर लगभग 700 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में हम जयपुर स्टेशन पर एक एयर कॉनकोर्स का विकास कर रहे है। इस एयर कॉनकोर्स पर यात्रियों के साथ सिटी के लोगों को काफी सुविधाएं प्रदान कि जाएंगी। इसमें शॉपिंग, प्ले जोन की भी सुविधा होगी।

प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 को 71 दिनों के लिए बंद किया गया

शशि किरण ने बताया- पूरे स्टेशन (Rajasthan News) को सिटी सेंटर के तौर पर डेवलप किया जाएगा। इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर पिलर का निर्माण होगा। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। इसलिए इन प्लेटफॉर्म से जुड़े फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया गया है। साथ ही बैरिकेडिंग की गई है। इस कारण इन दोनों प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। इसे 29 मई से 7 अगस्त तक 71 दिनों के लिए ब्लॉक लिया गया है। कुल 6 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। वहीं, 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। इनका संचालन जयपुर स्टेशन की जगह खातीपुरा स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, 10 ट्रेनों के रुट में बदलाव करते हुए इसे फुलेरा और रिंगस से डायवर्ट कर दिया गया है।

ये ट्रेन आंशिक रद्द

- गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक हिसार से जयपुर स्टेशन की जगह खातीपुरा तक ही चलेगी।

- गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से जाएगी।

- गाड़ी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से जयपुर स्टेशन न आकर खातीपुरा तक ही संचालित हो रही है।

- गाड़ी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा 12 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से हो रही है।

- गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी।

- गाड़ी संख्या 19722, बयाना-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक बयाना से प्रस्थान करेगी वह दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी।

इन ट्रेन का रूट बदला गया

- गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार 1 जून से 3 अगस्त तक हैदराबाद से चलने वाली ट्रेन डायवर्ट रूट फुलेरा-रींगस होकर चलेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

- गाड़ी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद 4 जून से 6 अगस्त तक हिसार से चलने वाली ट्रेन डायवर्ट रूट रींगस-फुलेरा होकर चलेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

- गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस 28 मई से 29 मई, 31 मई से 7 जून तक और 9 जून से 6 अगस्त तक श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

- गाड़ी संख्या 14702, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर 29 मई से 7 अगस्त तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

- गाड़ी संख्या 20497, रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट 4 जून से 6 अगस्त तक रामेश्वरम से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी।

- गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेश्वरम 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी।

- गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 30 मई, 1 जून से 8 जून, 10 जून से 7 अगस्त तक जैसलमेर से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस- रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

- गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर 31 मई से 7 जून तक, 9 जून से 6 अगस्त तक काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

- गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट 29 मई से 7 अगस्त तक दिल्ली से चलने वाली ट्रेन डायवर्ट रूट रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होकर चल रही है। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

- गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट 29 मई से 7 अगस्त तक जोधपुर से आने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा, रींगस, रेवाडी होकर संचालित हो रही है। यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

इन ट्रेन का अस्थाई विस्तार किया गया

- गाड़ी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर 6 जून से 1 अगस्त तक जयपुर स्टेशन की जगह खातीपुरा तक संचालित होगी।

- गाड़ी संख्या 22176, जयपुर - नागपुर 7 जून से 2 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

- गाड़ी संख्या 20951, ओखा-जयपुर 3 जून से 5 अगस्त तक खातीपुरा तक संचालित होगी।

- गाड़ी संख्या 20952, जयपुर-ओखा 4 जून से 6 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।

प्लेटफार्म उपलब्ध न होने के कारण रेलसेवा के आगमन समय में परिवर्तन

गाड़ी संख्या 19716, गोमतीनगर-जयपुर 7 अगस्त तक गोमतीनगर से प्रस्थान करेगी। जयपुर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 07.20 बजे के स्थान पर 07.50 बजे आएगी।