H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

अक्षरधाम मंदिर में यूं भक्तिभाव में डूबे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, माथे पर तिलक और दंडवत होकर टेका माथा

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 10 September 2023 12:44 PM


पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम प्रमुख की मूर्ति के पास पहुंचे उनके बारे में जानकारी हासिल करते हुए अक्षरधाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार साथ रक्षा सूत्र बंधवाया।

banner
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ आज यानी की रविवार को सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे भक्तिभाव से स्वामी नारायण के दर्शन किए। इसके साथ ही सुनक ने पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने दंडवत होकर माथा टेका। आरती की और वहां मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। banner

ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में की पूजा

मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम प्रमुख की मूर्ति के पास पहुंचे उनके बारे में जानकारी हासिल करते हुए अक्षरधाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार साथ रक्षा सूत्र बंधवाया। बता दें कि, वह पैदल चलकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। banner

सुनक की सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे

ऋषि सुनक अपनी धर्म पत्नी के साथ सुबह 6:51बजे अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और ठीक 7:43 पर मंदिर से निकल गए। आपको बता दें कि, ब्रिटेन के पीएम सुनक ने लगभग 52 मिनट का समय मंदिर परिसर में व्यतीत किया और विशेष पूजा अर्चना की। सुनक की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के आस-पास कड़े सुरक्षा इंतजाम थे। banner

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

सुनक और उनकी पत्नी ने वहां मंदिर के हर प्रोटोकाल का पालन किया। सुनक मंदिर में विराजमान भगवान की हर प्रतिमा के सामने पहुंचे। ऋषि सुनक ने दंडवत माथा टेककर पूरे भक्तिभाव से भगवान की आराधना की। इस दौरान सुनक ने कहा कि, उन्हें जब भी मौका मिलेगा वो दर्शन करने आएंगें। सुनक और उनकी पत्नी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।