ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ आज यानी की रविवार को सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे भक्तिभाव से स्वामी नारायण के दर्शन किए। इसके साथ ही सुनक ने पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने दंडवत होकर माथा टेका। आरती की और वहां मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में की पूजा
मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम प्रमुख की मूर्ति के पास पहुंचे उनके बारे में जानकारी हासिल करते हुए अक्षरधाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार साथ रक्षा सूत्र बंधवाया। बता दें कि, वह पैदल चलकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे।
सुनक की सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे
ऋषि सुनक अपनी धर्म पत्नी के साथ सुबह 6:51बजे अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और ठीक 7:43 पर मंदिर से निकल गए। आपको बता दें कि, ब्रिटेन के पीएम सुनक ने लगभग 52 मिनट का समय मंदिर परिसर में व्यतीत किया और विशेष पूजा अर्चना की। सुनक की सुरक्षा को देखते हुए मंदिर के आस-पास कड़े सुरक्षा इंतजाम थे।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
सुनक और उनकी पत्नी ने वहां मंदिर के हर प्रोटोकाल का पालन किया। सुनक मंदिर में विराजमान भगवान की हर प्रतिमा के सामने पहुंचे। ऋषि सुनक ने दंडवत माथा टेककर पूरे भक्तिभाव से भगवान की आराधना की। इस दौरान सुनक ने कहा कि, उन्हें जब भी मौका मिलेगा वो दर्शन करने आएंगें। सुनक और उनकी पत्नी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।