H

भोपाल पुलिस होगी हाईटेक, जिले की सीमा पर लगा रही 90 एएनपीआर और 52 फिक्स कैमरे

By: Richa Gupta | Created At: 08 June 2024 06:45 AM


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब बदमाशों और तस्करों पर ‘तीसरी’ आंखों की नजर रहेगी। साइबर क्राइम और अपराध के नए नए तरीके से घटना को अंजाम देने वालों के लिए एमपी की भोपाल पुलिस हाईटेक होगी।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब बदमाशों और तस्करों पर ‘तीसरी’ आंखों की नजर रहेगी। साइबर क्राइम और अपराध के नए नए तरीके से घटना को अंजाम देने वालों के लिए एमपी की भोपाल पुलिस हाईटेक होगी। इसी कड़ी में जिले की सीमा पर भोपाल पुलिस एएनपीआर कैमरे लगा रही है। भोपाल पुलिस 90 एएनपीआर और 52 फिक्स कैमरे लगा रही है।

शहर के 16 लोकेशनों पर कैमरे लगाए जा रहे

इन कैमरों की मदद से बदमाशों के आने और जाने का रूट मैप तत्काल पुलिस को मिलेगा। ऐसे में अपराध के बाद भागने वालों बदमाशों का लोकेशन मिल सकेगा। शहर के 16 लोकेशनों पर कैमरे लगाए जा रहे है। कैमरे आनन्द नगर, पटेल नगर बायपास, रातीबड़, ग्यारह मील, लांबाखेड़ा, खजुरी सड़क, बैरसिया के पास, सूखी सेवनिया पास लगाए जा रहे है। कैमरे 2 महीने में पूरी तरह से काम करना शुरू कर देंगे। नए पुलिस कंट्रोल रूम में कैमरों का कंट्रोल रूम होगा।