रायपुर - assembly elections 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ दिन बचा है जिसको लेके क्षेत्रीय पार्टी अपने - अपने क्षेत्र में तैयारी जोर - शोर की जा रही है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लरामपुर, परसदा, सारंगढ़, साजा, महासमुंद, सरायपाली से उम्मीदवार पहुँचे बीजेपी दफ्तर। सारंगढ़ के पहले विधायक 70 साल उम्र में शमशेर सिंह भी करेंगे अपने दावेदारी पेश। शमशेर सिंह ने कहा की 70 साल उम्र में हो सकता है। भाग्यउदय इसी उम्मीद से आया हूँ। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय के अंदर चल रहा है बैठक में बीजेपी दूसरी लिस्ट पर विचार विमर्श किया जा रहा है। मीटिंग हाल के बाहर खड़े होकर दावेदार कर रहे इंतजार। सभी दावेदार अपने बायोडेटा साथ लेकर प्रदेश कार्यलाय पहुँचे हैं। बताया जा रहा की 2 सितंबर के पहले जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची।
Read More: CG NEWS : सीएम बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को लिखा पत्र