H

हमारे पीएम कन्याकुमारी जाते हैं.. थाईलैंड का जिक्र कर निर्मला ने किस पर साधा निशाना?

By: Sanjay Purohit | Created At: 01 June 2024 09:13 AM


लोकसभा चुनाव में प्रचार का दौर थमने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं, जहां वो 45 घंटे का मौन व्रत और ध्यान कर रहे हैं। इस बीच विपक्ष की ओर से पीएम मोदी के ध्यान को लेकर सवाल उठाए गए जिस पर निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव में आखिर दौर की वोटिंग से पहले थाईलैंड का जिक्र शुरू हो गया है। बीजेपी नेता लगातार राहुल गांधी पर थाईलैंड-बैंकाक का नाम लेकर निशाना साध रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भविष्यवाणी की है कि राहुल गांधी चुनाव नतीजे आने के बाद 4 जून को बैंकाक छुट्टी मनाने जाएंगे। उनकी इस भविष्यवाणी के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ये मुद्दा उठाया। लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान थमने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे का ध्यान लगाने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए तो निर्मला सीतारमण ने एक टीवी इंटरव्यू में करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो कन्याकुमारी में ध्यान करने गए हैं, लेकिन कांग्रेस नेता थाईलैंड या अज्ञात जगहों पर छुट्टियां मनाना पसंद करते हैं। कहीं न कहीं निर्मला सीतारमण का भी इशारा राहुल गांधी पर है।

पीएम मोदी के ध्यान पर विपक्ष ने उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव में बीते करीब डेढ़ महीने से सियासी पारा चढ़ा हुआ था। राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार अभियान में जुटी थीं। अब प्रचार अभियान का दौर खत्म हो चुका है। ऐसे में पीएम मोदी अब कन्याकुमारी पहुंचे हैं, जहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में वो 45 घंटे का मेडिटेशन कर रहे हैं। उनका ये ध्यान एक जून को आखिरी दौर की वोटिंग तक चलेगा। हालांकि, पीएम मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान लगाने का विरोध विपक्ष की ओर से किया गया है।

विपक्ष पर भड़की बीजेपी, निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर अटैक

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह विपक्ष की ओर से चलाया गया एक निगेटिव कैंपेन है। पीएम मोदी ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी गए हैं। वो मौन रहना चाहते हैं तो इस पर भी विपक्ष को आपत्ति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता को देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक या धार्मिक महत्व वाली जगहों से खुद को जोड़ने में कभी गर्व नहीं होता। वे तो छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड और कहीं अज्ञात जगह पर जाना पसंद करते हैं।