CG NEWS : जूस सेंटर चलाने वाला शख्स बन गया सट्टा किंग दुर्ग से दुबई पहुंचा
By: keshavsarthi | Created At: 19 September 2023 04:57 PM
दुर्ग शहर - mahadev satta book छग के दुर्ग जिले के दुबई तक पहुँचने वाला सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर कुछ ही में एक शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिर सौरभ चंद्राकर पहले क्या करता था। और अब वह करोड़ों का मालिक बन गया सौरभ चंद्राकर भिलाई में रह कर जूस सेंटर चलाता था। जिसके बाद वह ऑफलाइन सट्टा के कारोबार शुरू किया गया। जब कोरोना काल आया तब वह ऑफलाइन सट्टा का कारोबार बंद करके हैदराबाद ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले व्यक्ति से मिला था और फिर वहाँ से इसने ऑनलाइन सट्टा की ट्रेनिंग ले ली।
इनके बाद से सौरभ चंद्राकर धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा का कारोबार को दुर्ग में फिर शहर फैलाया उसके के बाद करोड़ों रुपए कमा कर दुबई चला गया । अब सौरभ चंद्राकर दुबई में रहकर पूरे देश में ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों का कारोबार करता था । दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकीं है उसे सर्कुलर ऑर्डर भी जारी किया गया है।