H

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया बड़ा दावा, बोले - पीएम मोदी ने रुकवाया था रूस-यूक्रेन का युद्ध

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 14 May 2024 08:01 AM


पीएम मोदी ने कहा था कि, यूक्रेन और रूस दोनों से मेरी घनिष्ठता है। दोनों राष्ट्रपति के साथ मेरी बहुत मित्रता रही है।

bannerAds Img
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात कर भारतीय छात्रों को युद्ध प्रभावित इलाकों में से सुरक्षित जगह पहुंचाने का आग्रह किया था। जयशंकर ने आगे कहा कि, हालांकि जिस जगह भारतीय छात्र थे वहां किसी गलतफहमी के कारण रूसी सेना ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने पुतिन को फोन कर पूछा कि, सेफ जोन में फायर कैसे कर सकते हैं?

यूक्रेन और रूस से मेरी घनिष्ठता - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा था कि, यूक्रेन और रूस दोनों से मेरी घनिष्ठता है। दोनों राष्ट्रपति के साथ मेरी बहुत मित्रता रही है। मैं सार्वजनिक तौर पर दोनों को कह सकता हूं कि, ये युद्ध का समय नहीं है। बातचीत के रास्ते पर जाना चाहिए। इसी वजह से मेरी क्रेडिबिलिटी है। मैंने जब कहा कि यूक्रेन में मेरे लोग फंसे हैं, उन्हें निकालने के लिए मुझे आपकी मदद चाहिए। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, भारत सरकार क्या व्यवस्था कर सकती है? मैंने जो भी व्यवस्था की थी, उसके बारे में बताया। फिर उन्होंने हमारी मदद की।