H

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बर्फिली हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, जानें कब सामान्य होगा मौसम

By: payal trivedi | Created At: 09 February 2024 07:42 AM


जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के कारण अब मैदानी राज्यों में सर्दी तेज हो गई है। राजस्थान के शेखावाटी अंचल में आज पारा जमाव बिंदु के नजदीक आने से सुबह बर्फ जम गई। सीकर, चूरू के ग्रामीण इलाकों में खेतों में फसलों, पेड़-पौधों की पत्तियों और गाड़ियों पर ओस की बूंदें जमी दिखी।

bannerAds Img
Jaipur: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी (Rajasthan Weather Update) के कारण अब मैदानी राज्यों में सर्दी तेज हो गई है। राजस्थान के शेखावाटी अंचल में आज पारा जमाव बिंदु के नजदीक आने से सुबह बर्फ जम गई। सीकर, चूरू के ग्रामीण इलाकों में खेतों में फसलों, पेड़-पौधों की पत्तियों और गाड़ियों पर ओस की बूंदें जमी दिखी।

फतेहपुर में तापामान्य शून्य के करीब

सीकर के फतेहपुर में तापमान गिरकर शून्य के नजदीक आ गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा लुढ़कर माइनस में चला गया। मौसम केन्द्र नई दिल्ली से जारी अगले दो सप्ताह के पूर्वानुमान में 15 फरवरी तक राजस्थान में सुबह-शाम सर्दी इसी तरह रहने का अनुमान जताया है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

जयपुर में गलनभरी सर्दी का दौर जारी

जयपुर में आज सुबह गलन भरी सर्दी रही। न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि कल अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जयपुर शहर में आज हल्की सर्द हवाएं चलने से शाम को ठिठुरन और गलन रह सकती है।

फतेहपुर में तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस

सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस (Rajasthan Weather Update) दर्ज हुआ। यहां खेतों में फसलों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं। सीकर के दूसरे ग्रामीण इलाकों में भी आज तापमान कम रहने से ओस की बूंदे जम गई। माउंट आबू में तापमान 2 डिग्री गिरकर माइनस 2 पर आ गया। सीकर, चूरू, पिलानी, भीलवाड़ा, अलवर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सीकर में न्यूनतम तापमान 2.7, पिलानी में 4.5, चूरू, भीलवाड़ा में 3.5 और अलवर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बर्फीली हवा से बढ़ी सर्दी

उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब उत्तर-पश्चिमी हवाएं सीधे मैदानी राज्यों में आ रही है। इस कारण हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में तापमान तेजी से गिर रहे है। इन एरिया में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलने से वापस गलन भरी सर्दी शुरू हो गई। जयपुर, अजमेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान पिछले दो-तीन दिन में 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।

दिन के तापमान में हो सकती है बढ़ोत्तरी

मौसम केन्द्र नई दिल्ली ने राजस्थान में 20 फरवरी (Rajasthan Weather Update) तक आसमान साफ रहने और बारिश नहीं होने की संभावना जताई है। इसके साथ 15 फरवरी तक न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रह सकता है। इससे सुबह-शाम सर्दी बरकरार रहेगी। जबकि दिन के तापमान में 12-13 फरवरी से सामान्य या उससे थोड़े ऊपर जाने की संभावना जताई है। हालांकि 15 फरवरी के बाद दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में तापमान सामान्य से ऊपर जाने की संभावना है।