H

देश के राज्यों में हीटवेव का असर, मार्च में ही 40 के पार पहुंचा तापमान, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हीटवेव अलर्ट

By: Sanjay Purohit | Created At: 29 March 2024 09:04 AM


देशभर में गर्मी का सितम जारी है। मार्च का महीना खत्म होते ही देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने अभी से रिकार्ड तोड़ दिए है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी देश के कुछ राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा।

bannerAds Img
देशभर में गर्मी का सितम जारी है। मार्च का महीना खत्म होते ही देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने अभी से रिकार्ड तोड़ दिए है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी देश के कुछ राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। बता दें कि कर्नाटक, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है।

वहीं, अगर देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो बुधवार को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने उन शहरों की लिस्ट जारी की है जहां 27 मार्च, 2024 को तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा गया था।