देहरादून में बढ़ता जा रहा है डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता
By: Richa Gupta | Created At: 09 September 2023 03:44 PM
देहरादून में डेंगू लगातार खतरनाक होता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 22 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जबकि डेंगू से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

देहरादून में डेंगू लगातार खतरनाक होता जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 22 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जबकि डेंगू से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी देहरादून में अब तक कुल 611 डेंगू के केस पाए जा चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ताकि डेंगू जांच के निर्धारित शुल्क और इलाज को लेकर मरीज से अधिक शुल्क वसूला ना जा सके।
डेंगू रोगियों के लिए बेड की व्यवस्थाएं
डेंगू के पढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते स्वास्थ्य महक में ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में डेंगू रोगियों के लिए बेड की व्यवस्थाएं और ब्लड सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में रक्त की व्यवस्था और डेंगू से संबंधित पैथोलॉजी सेंटरों में जांचों की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी बनाये है। यह नोडल अधिकारी प्रशासन द्वारा जारी डेंगू जांच के निर्धारित शुल्क की सूची प्रत्येक अस्पतालों में प्रदर्शित किए जाने के लिए समय-समय पर निरीक्षण करेंगे, यदि कोई अस्पताल या पैथोलॉजी सेंटर या फिर ब्लड सेंटर निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूल करता है तो उस सेंटर और अस्पताल पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम और एसीएमओ की संयुक्त टीम बनाई गई
देहरादून के सीएमओ डॉ संजय जैन ने बताया कि डेंगू गाइडलाइन का पालन किए जाने को लेकर जिलाधिकारी देहरादून की ओर से सभी एसडीएम और एसीएमओ की संयुक्त टीम बनाई गई है, संयुक्त टीम की ओर से समय-समय पर सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा, और जो अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।