बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्राओं का काउंटर करेगी कांग्रेस, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
By: Richa Gupta | Created At: 07 September 2023 12:35 PM
मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारिया तेज कर दी है। बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अब चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है

मध्यप्रदेश में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारिया तेज कर दी है। बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अब चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस 15 सितंबर से 7 जन आक्रोश यात्राएं निकालेगी। बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा होगी। वहीं, सात बड़े नेता यात्राओं का नेतृत्व करेंगे।
सात बडे़ नेताओं को दी जिम्मेदारी
कैम्पेनिंग कमेटी की पहली मीटिंग में बनी रणनीति। कमलनाथ बड़ी सभाओं में होंगे शामिल। इन लोगों को मिली जिम्मेदारी। डॉ गोविन्द सिंह- ग्वालियर, चंबल। कांतिलाल भूरिया- महाकौशल। अजय सिंह राहुल- बुन्देलखंड, विंध्य। जीतू पटवारी- मालवा,अरुण यादव- निमाड। सुरेश पचौरी- नर्मदापुरम्, सेंट्रल एमपी। कमलेश्वर पटेल- विंध्य। वहीं प्रियंका, राहुल और खरगे के दौरे का भी बन रहा प्लान। ये यात्राएं 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निकाली जाएगी।