H

PM मोदी समेत इन नेताओं ने की मतदाताओं से अपील, सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- ”पहले मतदान, फिर जलपान"

By: Richa Gupta | Created At: 07 May 2024 05:21 AM


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

bannerAds Img
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज तीसरे चरण का मतदान जारी है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान 1300 उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला होगा। मध्य प्रदेश की भी 9 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से मतदान की अपील की है।

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दिन मतदाताओं से खास अपील की। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।’ तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।
<

मुख्यमंत्री ने की जनता से अपील

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल साइट X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”पहले मतदान, फिर जलपान…लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में लोकसभा क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल में मतदान है।”

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने की मतदान की अपील

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने भी जनता से अपील की है। उन्होंने कहा, ”आज अपने गृह ग्राम जैत स्थित खेड़ापति माता मंदिर एवं नर्मदा मैया का दर्शन-पूजन कर सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की। आज लोकसभा का मतदान है, इसलिए दर्शन-पूजन कर अब मताधिकार का उपयोग करने जा रहा हूं। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने।”